Meerut News: कंपनी की बैटरी चुराने के आरोपी दो कर्मचारी गिरफ्तार

फोटो संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। टीपीनगर पुलिस ने बैटरी स्वैपिंग कंपनी की बैटरी चुराने के आरोपी कर्मचारी पन्नालाल और अभयवीर सिंह राठी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने कंपनी की बैटरी की सेल चोरी कर लाखों का नुकसान पहुंचाया था। चोरी की गई बैटरी भी पुलिस ने बरामद की है। दिल्ली के दयाल मार्केट अलीपुर स्थित अपग्रिड सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि नीरज सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि कंपनी में परतापुर के शताब्दीनगर निवासी अभय वीर सिंह राठी और पन्नालाल चालक हैं। आरोप है कि ये दोनों कंपनी से लिथियम आयन बैटरी ले जाते थे और क्षतिग्रस्त बैटरी जमा कराते थे। बैटरियों के आंतरिक सैल निकालकर चोरी कर लेते थे और उनकी जगह रेत भर देते थे। इसमें कंपनी का ऑफ रोल कर्मचारी सुनील कुमार शामिल है। सीओ ब्रह्मपुरी ने बताया कि दोनों आरोपियों को रविवार को मेवला पुल के नीचे हापुड़ रेलवे लाइन के किनारे से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी सुनील को तलाश किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कंपनी की बैटरी चुराने के आरोपी दो कर्मचारी गिरफ्तार #MeerutTeamLeavesForInterGroupNCCFootballCompetition #SubahSamachar