Chitrakoot News: मेरठ की टीम ने जीता सुभाष चैलेंज कप

चित्रकूट। सुभाष चैलेंज कप पर मेरठ की टीम ने कब्जा कर लिया। सोमवार को खेले गए फाइनल मैच में वाराणसी की टीम को 59 रनों से पराजित किया। मेरठ की ऋतु सिंह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच का टॉस मेरठ ने जीता। मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 131 रन बनाए। रिया भाटी 21 गेंद 25 रन व ऋतु सिंह 22 गेंद 23 रन बनाए। वाराणसी की अंशी ने 4 ओवर 19 रन 3 विकेट व स्वाति ने 4 ओवर में 12 रन एक विकट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी की टीम 72 रनो में ऑलआउट हो गई। आरती व काजल ने 19-19 रन बनाए।इसके पहले मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के डॉ.भरत पाठक व स्वच्छ भरत अभियान की ब्रांड एबेंसडर नंदिता पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। अंपायर लोकेश ठाकुर और आनंद पटेल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cricket Up Chitrkoot



Chitrakoot News: मेरठ की टीम ने जीता सुभाष चैलेंज कप #Cricket #Up #Chitrkoot #SubahSamachar