बच्ची का अपहरण: लखनऊ तक गूंजा मामला, शक के घेरे में पिता, मां का कलेजा चीर रही लाडली की चिंता
मेरठ में मलियाना चौकी के पास पांच साल की बच्ची मानवी उर्फ किट्ठू के अपहरण के मामले में पुलिस का शक पिता धीरेंद्र सिंह पर भी है। क्राइम ब्रांच ऑफिस में ले जाकर धीरेंद्र से पूछताछ की गई। रात में 11 बजे बच्ची कैसे घर से बाहर आई, यह सवाल बार-बार पूछा जा रहा है। वहीं पुलिस की पांच टीमें मुल्ताननगर से एनएच-58 हाईवे तक पहुंच गईं। उन्होंने 35 सीसीटीवी कैमरे देखें, लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो पाई। बच्ची को गोद में ले जाने वाले युवक के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 14:55 IST
बच्ची का अपहरण: लखनऊ तक गूंजा मामला, शक के घेरे में पिता, मां का कलेजा चीर रही लाडली की चिंता #CityStates #Meerut #UttarPradesh #KidnappingOfAGirlChild #MeerutCrimeNews #UpCrimeNews #ChildCrime #MeerutNews #UpNews #SubahSamachar