Meerut: जवाहर नगर में सिर में ईंट मारकर हत्या, रंजिश में की वारदात, दो बहनों समेत तीन गिरफ्तार
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर में शनिवार शाम दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने छत पर चढ़कर दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया। सिर में ईंट लगने से सोनू (50) की मौत हो गई। हमले में उसका भतीजा अजय भी घायल हो गया। पुलिस ने दो बहनों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:53 IST
Meerut: जवाहर नगर में सिर में ईंट मारकर हत्या, रंजिश में की वारदात, दो बहनों समेत तीन गिरफ्तार #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #TheUncleOfTheYouthWhoWasOutOnBailInThe #SubahSamachar