Rapid Rail: प्रायोरिटी सेक्शन में ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा, 75 प्रतिशत ओएचई इन्सटॉलेशन भी पूर्ण
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्रायोरिटी सेक्शन पर ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस सेक्शन में आरआरटीएस को परिचालित करने के लिए लगभग 34 किलोमीटर का ट्रैक (17 किमी. वायाडक्ट) बिछाया गया है। इसके साथ ही, प्रायोरिटी सेक्शन में ओएचई और सिग्नलिंग का कार्य भी तेजी से प्रगति कर रहा है। अब तक वायाडक्ट पर 75 प्रतिशत से ज्यादा ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) के इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है। यह भी पढ़ें:Meerut:तुनिषा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान का मेरठ से खास नाता, दो बहनों ने टेलिविजन पर कमाया है नाम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 16:41 IST
Rapid Rail: प्रायोरिटी सेक्शन में ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा, 75 प्रतिशत ओएचई इन्सटॉलेशन भी पूर्ण #CityStates #Meerut #रैपिडरेल #लेटेस्टन्यूज #यूपीन्यूज #मेरठमेंविकास #RapidRailMeerut #RapidRailStation #FeaturesOfRapidRail #RapidRailFeatures #RapidTrain #Ncrtc #UttarPradesh #RapidRail #SubahSamachar