Meerut: आमने-सामने गोली की रफ्तार से टकराई दो बाइकें, ऐसा लगा जैसे धमाका हुआ, दो युवकों की दर्दनाक मौत
परीक्षितगढ़-मेरठ मार्ग स्थित परीक्षितगढ़ खंड विकास कार्यालय के समीप रविवार देर रात दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में थाना भावनपुर के मुबारिकपुर निवासी विक्रांत (32) की मौके पर ही मौत हो गई। गांव महल निवासी घायल महेश (22) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस घटनास्थल से दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि दोनों बाइकों पर सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 10:18 IST
Meerut: आमने-सामने गोली की रफ्तार से टकराई दो बाइकें, ऐसा लगा जैसे धमाका हुआ, दो युवकों की दर्दनाक मौत #CityStates #Meerut #AccidentMeerut #UpNews #HindiNews #BreakingNews #Death #TwoBikesCollidedHead-onAtTheSpeedOfABulle #ItFeltLikeAnExplosion #PainfulDeathOfTwoYouths. #SubahSamachar