Meerut: माननीयों की सवारी, बढ़ती गई रोडवेज की उधारी-45 साल दौड़ती रहीं VIP कारें, 8 करोड़ का बिल अटका
कहते हैं सफर वही जो यादगार हो। अगर सफर वीआईपी कार में हो तो यादें तो बनती हैं लेकिन भुगतान अक्सर भूल-भुलैया हो जाता है। कुछ ऐसा ही हाल उप्र परिवहन निगम के मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय का है, जहां की वीआईपी कारें मेरठ से लखनऊ, दिल्ली से देहरादून तक माननीयों को शान से घुमाती रहीं, मगर लौटते वक्त साथ में लाईं सिर्फ बकाए की मोटी फाइलें। नतीजा यह कि रोडवेज आज आठ करोड़ से ज्यादा रुपये की उधारी लिए विभाग-दर-विभाग दस्तक दे रहा है। बहरहाल, रोडवेज के अफसर पत्र लिखने में व्यस्त हैं। हर महीने एक नया रिमाइंडर, हर तिमाही एक नई उम्मीद। करीब 45 साल से सरकार ने माननीयों की सेवा में वीआईपी कारों का बेड़ा तैनात कर रखा है। कभी मेरठ रीजन में 15 चमचमाती वीआईपी कारें हुआ करती थीं। वक्त बदला, सवारी बदली लेकिन भुगतान नहीं बदला। अब हालत यह है कि 15 की जगह सिर्फ दो वीआईपी कारें बची हैं। यह भी पढ़ें:Meerut Weather:दिसंबर में 27 साल बाद दूसरी बार टूटा सर्द रात का रिकॉर्ड, ठंड के साथ प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 10:41 IST
Meerut: माननीयों की सवारी, बढ़ती गई रोडवेज की उधारी-45 साल दौड़ती रहीं VIP कारें, 8 करोड़ का बिल अटका #CityStates #Meerut #मेरठरोडवेज #VipCarDues #UpTransportCorporation #माननीयोंकीसवारी #RoadwaysOutstanding #MeerutNews #सरकारीबकाया #VipProtocolVehicles #SubahSamachar
