Meerut: टीपीनगर में महिला का शव मिलने से सनसनी, गले पर गहरे घाव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के पूठा गांव के पास औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक प्लॉट से महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है। शव तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। गले पर गहरे घाव के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया गला दबाकर या धारदार हथियार से हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है। यह भी पढ़ें:UP:पत्नी की बेवफाई से टूटा मजदूर, चार बच्चों संग यमुना में लगाई छलांग, बहन को भेजे वीडियो में बयां किया दर्द पुलिस का कहना है कि शव सड़ने लगा था और संभवतः कई दिन से खुले में पड़ा होने के कारण आवारा कुत्तों ने उसे नोचने का प्रयास किया। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के थानों में गुमशुदगी दर्ज कराने वालों की सूची खंगाली जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 14:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: टीपीनगर में महिला का शव मिलने से सनसनी, गले पर गहरे घाव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस #CityStates #Meerut #मेरठमहिलाशव #टीपीनगरथाना #पूठागांव #मेरठक्राइमन्यूज #महिलाहत्या #MeerutWomanBodyFound #TpNagarPolice #PuthaVillage #MeerutCrimeNews #SubahSamachar