Meerut News: रोल बाल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में मेरठ, पुरुष वर्ग में आगरा विजेता

मेरठ। वेंकटेश्वरा ग्रुप व रोल बॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वधान में आईआईएमटी विवि के खेल मैदान में चल रही रोल बाल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में मेरठ और पुरुष वर्ग में आगरा की टीम विजेता रही। मैच के बाद सभी खिलाड़ियों को रोल बाल संघ की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए।प्रतियोगिता के महिला वर्ग के मुकाबलों में सोमवार को सेमीफाइनल मैच मेरठ और आगरा के बीच हुआ। इसमें मेरठ की टीम ने 3-1 अंक के साथ मैच जीता और फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद फाइनल मुकाबला मेरठ और गाजियाबाद के बीच हुआ। इसमें मेरठ ने गाजियाबाद की महिला टीम को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मेरठ की महिला खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।वहीं, पुरुष वर्ग का फाइनल मैच आगरा और मुरादाबाद टीम के बीच हुआ। इसमें आगरा की टीम ने 8-1 के स्कोर से मैच जीतकर पुरुष वर्ग की ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस मौके पर विजेता और उपविजेता दोनों टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में रोल बाल संघ उत्तर प्रदेश के सभी सदस्य शामिल रहे। आयोजन में विवेक सहित अन्य का सक्रिय योगदान रहा। वेंकटेश्वरा ग्रुप के संस्थापक सुधीर गिरि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाए दीं। उन्होंने कहा की विकसित भारत में युवाओं की भूमिका सर्वोच्च होगी। पढ़ाई के साथ छात्र खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। वहीं विजेता टीम व खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. राजीव त्यागी, कपिल कुमार, दीपक कुमार, बृजपाल सिंह, डॉ. प्रताप सिंह, विश्वास राणा, बबीता कुमार, आकांशा शर्मा, राकेश त्यागी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: रोल बाल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में मेरठ, पुरुष वर्ग में आगरा विजेता #MeerutWonTheWomen'sCategoryOfTheRollBallCompetition #AgraWonTheMen'sCategory #SubahSamachar