UP: रात के अंधेरे में काट डाले दर्जनों शीशम के पेड़, मचा हड़कंप, माफिया की तलाश में जुटे वन विभाग के अफसर
मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में लकड़ी माफिया नेसरकारी जमीन में खड़ेकीमती शीशम के पेड़ काट डाले। सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसके बाद ग्रामीणोंने मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गए। मामला क्षेत्र के गांव डांडी के समीप का है। जहां पर लकड़ी माफिया ने ग्राम पंचायत लतीफपुर के स्कूल की भूमि में खड़े कीमती दर्जनों शीशम के पेड़ों को गुरुवार रात मेंकाट डाला। वहीं दिन निकलते ही जब मामले की जानकारी पास के गांव के लोगों को लगी तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शीशम की लकड़ी को कब्जे में ले लिया। हालांकि लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गए। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार मौके पर करीब एक लाख के शीशम के कटे पेड़ जब्त किए गए हैं। यह भी पढ़ें:Saharanpur :पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर कसेगा शिकंजा, जल्द घोषित होगा एक लाख का इनाम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 16:41 IST
UP: रात के अंधेरे में काट डाले दर्जनों शीशम के पेड़, मचा हड़कंप, माफिया की तलाश में जुटे वन विभाग के अफसर #CityStates #Meerut #Hastinapur #MeerutNews #SheeshamTrees #WoodMafia #SubahSamachar