Meerut News: कुश्ती में मेरठ के पहलवानों ने तीन स्वर्ण पदक जीते

मेरठ। प्रदेशस्तरीय समन्वय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 जनवरी तक बलिया में किया गया। इसमें मेरठ के पहलवानों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और तीन स्वर्ण पदक जीते। इसमें मेरठ हॉस्टल के सौरभ कुमार ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए शानदार खेल दिखाया और स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा मेरठ कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स हॉस्टल के की आशीष ने 79 किलोग्राम भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंदी पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस मौके पर स्पोर्ट्स स्टेडियम के कोच कुलविंदर सिंह भी मौजूद रहे। उन्हें भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा मवाना के एएस इंटर के कक्षा 10 के छात्र अली मोहम्मद फ्री स्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 74 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए पदक जीता। अली मोहम्मद पिछले कई वर्षों से पहलवानी कर रहे हैं। उनके पिता नूर मोहम्मद मवाना से हस्तिनापुर तक ऑटो रिक्शा चलाते हैं। उनकी माता रुखसाना गृहिणी है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी और प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह, कोर्डिनेटर अंजू सिंह, निष्ठा, निर्पेंद्र कुमार भटनागर, चीफ प्रॉक्टर विभा जैन सहित अन्य ने शुभकामनाएं दीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कुश्ती में मेरठ के पहलवानों ने तीन स्वर्ण पदक जीते #MeerutWrestlersWonThreeGoldMedalsInWrestling. #SubahSamachar