Meerut: युवक ने अपने घर में लगा दी आग, दो बच्चों को लेकर बाहर भागी पत्नी, बचाओ-बचाओ का मचा शोर

कंकरखेड़ा स्थित खिर्वा रोड पर अमोली एनक्लेव कॉलोनी निवासी टेलर भूपेंद्र ने पत्नी निधि से विवाद के बाद अपने घर में आग लगा दी। आरोप है कि पत्नी व दो बच्चों को घर में बंद कर जलाने की कोशिश की। लेकिन पत्नी ने समय रहते बच्चों के साथ घर से निकलकर जान बचाई। आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: युवक ने अपने घर में लगा दी आग, दो बच्चों को लेकर बाहर भागी पत्नी, बचाओ-बचाओ का मचा शोर #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #CrimeNews #YoungManSetsFireToHisHouse #WifeRunsOutWithTwoChildren #CriesForHelpAndHelp #SubahSamachar