Chandigarh News: मीत हेयर का पीएम को पत्र, 20 हजार करोड़ मांगे
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है। मीत हेयर ने आग्रह किया है कि पंजाब को तुरंत 20 हजार करोड़ रुपये की अंतरिम राहत जारी की जाए और नुकसान का पूरा आकलन होने के बाद विशेष पैकेज दिया जाए। उन्होंने केंद्र सरकार से पंजाब के रोके गए 60 हजार करोड़ रुपये के फंड तुरंत जारी करने की भी मांग की है। पंजाब में केंद्र सरकार के वरिष्ठ नेताओं का दौरा करवाया जाए।सुखबीर ने भी की विशेष पैकेज की मांगशिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब को विशेष पैकेज जारी करने की मांग की है। हजारों लोगों को बाढ़ के कारण घर छोड़ने पर मजबूत होना पड़ा है। लाखों एकड़ फसल खराब हो गई। 40 साल बाद पंजाब में ऐसे हालात देखे हैं। बॉर्डर एरिया अधिक प्रभावित है, इसलिए तुरंत विशेष पैकेज जारी करें। साथ ही एनडीआरएफ व सेना की तैनाती भी बढ़ाई जाए। वड़िंग बोले- 1300 गांवों में तबाही, केंद्र करे सहायतापंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के लिए तुरंत राहत पैकेज की मांग की है। उन्होंने कहा कि 1300 गांवों में तबाही है। बाढ़ के कारण फसलों से लेकर लोगों की जिंदगी तक को भारी नुकसान हुआ है। गृह मंत्रालय ने स्थिति का जायजा लेने के लिए टीमें बनाई हैं, लेकिन यह समय नुकसान के आकलन करने का नहीं है, बल्कि तुरंत सहायता जारी करने का है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:05 IST
Chandigarh News: मीत हेयर का पीएम को पत्र, 20 हजार करोड़ मांगे #MeetHayer'sLetterToPM #Demands20ThousandCrores #SubahSamachar