Delhi News: गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को लेकर बैठक
नई दिल्ली। गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को भव्य और पंथक एकता के प्रतीक रूप में मनाने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूला सिंह, छावनी निहंग सिंहां बुढ़ा दल में बैठक की। इसमें शिरोमणि पंथ अकाली बुढ़ा दल के मुखी जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह सहित अनेक प्रमुख निहंग सिंह जत्थेबंदियों, संप्रदायों और संस्थाओं ने हिस्स लिया।कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया, यह शहीदी दिवस पूरे पंथ की एकता और श्रद्धा का प्रतीक बनेगा। दिल्ली में शहीदी शताब्दी संबंधी कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं, जिसमें बीबियों का 350 साला जत्था, कॉलेजों और संस्थानों में आयोजन, कवि दरबार 23 अगस्त को, सर्वधर्म सम्मेलन 20 सितंबर को तथा अक्तूबर में कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। वहीं 12 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब से नगर कीर्तन प्रारंभ होकर 13 नवंबर को दिल्ली पहुंचेगा और 14 से 18 नवंबर तक विभिन्न इलाकों में निकाला जाएगा, जबकि 23 से 25 नवंबर तक लाल किले पर कीर्तन दरबार आयोजित होंगे, जिनमें देश-विदेश से लगभग 50,000 श्रद्धालु शामिल होंगे।सभी कार्यक्रमों का समापन 26 नवंबर को भाई लखी शाह वंजारा हॉल, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में होगा। शिरोमणि कमेटी और अन्य संस्थाओं ने सहयोग का आश्वासन दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 19:31 IST
Delhi News: गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को लेकर बैठक #MeetingRegardingThe350thMartyrdomDayOfGuruTegBahadur #SubahSamachar