Delhi NCR News: एमसीडी के स्कूलों में छह सितंबर को मेगा पीटीएम

पीटीएम के दिन स्कूल परिसरों में चलेगा सफाई अभियानअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) महापौर राजा इकबाल सिंह ने घोषणा की है कि एमसीडी के सभी स्कूलों में छह सितंबर को मेगा पेरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को मजबूत करना, छात्रों की पढ़ाई की समीक्षा करना और स्कूलों में चल रही शैक्षिक गतिविधियों व सुधार योजनाओं की जानकारी देना है।महापौर ने बताया कि मेगा पीटीएम के दौरान सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड के स्कूलों में मौजूद रहेंगे और अभिभावकों व शिक्षकों से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ नागरिक सहभागिता बढ़ाना एमसीडी की प्राथमिकता है और यह पीटीएम उसी दिशा में एक अहम कदम है।शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि मेगा पीटीएम के दिन दिल्ली को कूड़े से आजादी अभियान के तहत स्कूल परिसरों की सफाई भी कराई जाएगी। इसमें अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। महापौर और शिक्षा समिति अध्यक्ष ने अभिभावकों से अपील की है कि वे इस मेगा पीटीएम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और स्कूलों के साथ बच्चों के भविष्य को संवारने में अपना योगदान दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: एमसीडी के स्कूलों में छह सितंबर को मेगा पीटीएम #MegaPTMInMCDSchoolsOnSeptember6 #SubahSamachar