Meghalaya: मेघालय के प्रधान सचिव की उज्बेकिस्तान में मौत, होटल के कमरे में मिला शव; निजी यात्रा पर गए थे

मेघायल के प्रधान सचिव सैयद एमडी ए रजी उज्बेकिस्तान में मृत पाए गए। उनका शव मध्य एशियाई देश के होटल में उनके कमरे से मिला है। संदेह जताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आईआरटीएस अधिकारी रजी 2021 से राज्य में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे। वह चार अप्रैल को निजी यात्रा पर उज्बेकिस्तान गए थे और वहां बुखारा शहर के होटल में रुके थे। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सोमवार सुबह रजी ने कॉल का जवाब नहीं दिया। बाद में, होटल के कर्मचारियों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां वह मृत पाए गए। ये भी पढ़ें:Price Hike:गैस की कीमतें बढ़ने पर कर्नाटक डिप्टी सीएम का भाजपा पर तंज, सीएम बोले- जनआक्रोश यात्रा एक 'तमाशा' बुखारा के लिए रवाना हुईं रजी की पत्नी मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा के अनुसार, सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। रजी की पत्नी उज्बेकिस्तान के शहर बुखारा के लिए रवाना हो चुकी हैं। इससे पहले, उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर रजी की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा, 'सरकार के प्रधान सचिव, आईआरटीएस, सैयद एमडी ए रजी के असमय निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।' ये भी पढ़ें:Aurangzeb Row:'औरंगजेब की कब्र वाले खुल्ताबाद शहर का नाम बदलकर रत्नापुर रखा जाएगा', फडणवीस के मंत्री का एलान रजी की अनुपस्थिति सभी के लिए बड़ा शून्य: सीएम मुख्यमंत्री संगमा ने आगे कहा, 'रजी की अद्भुत दक्षता और अटूट समर्पण उनके द्वारा संभाले गए हर विभाग में साफ नजर आता था। वे हमेशा अपने काम को जिम्मेदारी से करते थे, जिससे उनके आस-पास के लोग प्रेरित होते थे। अपने काम से परे, रजी एक गर्मजोशी से भरे और हंसमुख व्यक्ति थे। वे हर किसी से मिलते थे। उन्हें उनके साथियों द्वारा बहुत प्यार और सम्मान दिया जाता था। उनकी अनुपस्थिति हम सभी के लिए एक बड़ा शून्य है।' संबंधित वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 08, 2025, 11:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meghalaya: मेघालय के प्रधान सचिव की उज्बेकिस्तान में मौत, होटल के कमरे में मिला शव; निजी यात्रा पर गए थे #IndiaNews #National #Meghalaya #SyedMdARazi #Uzbekistan #CmConradKSangma #SubahSamachar