Delhi Encounter: द्वारका में काला जठेड़ी गैंग का बदमाश गिरफ्तार, हत्या-लूट समेत के कई मामलों में था वांछित

द्वारका जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने सोमवार देर रात काला जठेड़ी गैंग के बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान विकास के रूप में हुई है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से पिस्टल और कारतूस मिला है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि विकास हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है और उसके खिलाफ हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। वह दिल्ली के रोहिणी जिले में हुई एक लूट और हत्या के मामले में भी वांछित था। सोमवार रात स्पेशल स्टाफ की टीम को बदमाश विकास के मंगेशपुर ड्रेन के पास आने की जानकारी मिली। पुलिस टीम वहां घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही विकास ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली हवलदार संदीप के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और विकास के पैर में गोली लगी। पुलिस ने इसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 08:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Encounter: द्वारका में काला जठेड़ी गैंग का बदमाश गिरफ्तार, हत्या-लूट समेत के कई मामलों में था वांछित #CityStates #DelhiNcr #DelhiEncounter #DelhiPolice #DelhiNews #DelhiCrime #SubahSamachar