Firozabad News: बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों के विरोध में दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद। बजरंग दल ब्रज प्रांत की ओर से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को दिया। बजरंग दल ने देश के अलग-अलग प्रांतों में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हुए हमले और हत्या का विरोध किया है। कलक्ट्रेट पहुंचे दल के कार्यकर्ताओं ने हिंसा फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल का एक प्रतिनिधि बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि तीन से चार माह में देश के अलग-अलग क्षेत्रों और प्रांतों में बजरंग दल के 32 कार्यकर्ताओं पर कातिलाना हमला हुए हैं। जिसमें एक 16 वर्षीय युवक की वीभत्स हत्या भी शामिल हैं। विभाग सेवा प्रमुख जीके पदम के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने समाज में घृणा फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, ओमप्रकाश दिवाकर, दीपक कुमार झा और राकेश कुमार शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों के विरोध में दिया ज्ञापन # #Protest #FirozabadNews #BajrangDal #Works #SubahSamachar