Chamba News: लिल्हकोठी कॉलेज में खाली पदों को लेकर सौंपा ज्ञापन
चंबा। लिल्हकोठी कॉलेज में लंबे समय से हिंदी और राजनीतिक शास्त्र के प्राध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को लेकर केंद्रीय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कॉलेज में रिक्त पड़े पदों को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करवाया है। कॉलेज में अधिकतर विद्यार्थियों द्वारा इन्हीं विषयों को पढ़ा जाता है, लेकिन प्राध्यापकों के चल रहे रिक्त पदों के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा चंबा कॉलेज से प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए प्राध्यापक भी आने से मना करते हैं। उन्होंने मांग है कि हमारी इन समस्याओं का जल्द निवारण किया जाए नहीं तो परिषद कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर अभिषेक ठाकुर, आशीष कुमार, हीना कुमारी और मोनिका कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:32 IST
Chamba News: लिल्हकोठी कॉलेज में खाली पदों को लेकर सौंपा ज्ञापन #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar