Sant Kabir Nagar News: मेंहदावल पुलिस को बुजुर्ग का शव मिला, नहीं हुई शिनाख्त

संतकबीरनगर। थाना मेंहदावल पुलिस को अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद पहचान के लिए जिला अस्पताल की माेर्चरी में रखवा दिया। एसओ मेंहदावल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ था। उसकी उम्र लगभग 70 वर्ष के आसपास आंकी गई है। वह कस्बे में अक्सर घूमता-फिरता रहता था। 26 अगस्त को मेंहदावल अस्पताल में दवा उपचार हुआ, जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पहचान न होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sant Kabir Nagar News: मेंहदावल पुलिस को बुजुर्ग का शव मिला, नहीं हुई शिनाख्त #MendhawalPoliceFoundTheBodyOfAnElderlyMan #ButHeCouldNotBeIdentified #SubahSamachar