Australian Open 2023: महिला और पुरुष एकल का शेड्यूल जारी, क्वार्टर फाइनल में मेदवेदेव से भिड़ सकते हैं नडाल

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में महिला और पुरुष एकल का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। पिछले साल के चैंपियन राफेल नडाल का पहला मैच ग्रेट ब्रिटेन के जैक ड्रैपर के साथ हैं। वहीं, क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला डैनिल मेदवेदेव के साथ हो सकता है। पिछले साल ये दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़े थे। राफेल नडाल ने यह मैच पांच सेट में जीता था और 22वीं बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने थे। महिला एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक का पहला मैच जर्मनी की जूली नेईमेइर के साथ है। वहीं, क्वार्टर फाइनल में वह अमेरिका की कोको गॉफ से भिड़ सकती हैं। ये दोनों खिलाड़ी पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी आमने-सामने थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Australian Open 2023: महिला और पुरुष एकल का शेड्यूल जारी, क्वार्टर फाइनल में मेदवेदेव से भिड़ सकते हैं नडाल #Tennis #International #AustralianOpen #SubahSamachar