Meerut News: शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी
मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। बीए की छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में गांधी के जीवन व उनके विचाराें को रखा। छात्राओं ने बताया कि शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी है। व्यक्ति को शरीर के साथ-साथ मन में उत्तम विचार रखने चाहिए। इन्होंने लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए अपने घर एवं आस पड़ोस में स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एवं द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा सिंह और डॉ. एकता चौधरी ने किया। डॉ. नेहा सिंह ने कहा कि छात्राओं को विद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने को कहा। कार्यक्रम में छात्राओं के साथ दिनेश और गौरव का सहयोग रहा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 20:19 IST
Meerut News: शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी #MentalHealthIsAsImportantAsPhysicalHealth #SubahSamachar