MENTOR: मेंटर ने किया 2023 के वार्षिक उत्कृष्टता सम्मान का एलान, भारतीय मूल की रितिका ने बढ़ाया मान
संयुक्त राज्य अमेरिका की संस्था मेंटर (MENTOR) ने साल 2023 के लिए मेंटरिंग में वार्षिक उत्कृष्टता सम्मान (Annual Excellence in Mentoring Awards) का एलान कर दिया है। इस साल ये अवार्ड पाने वालों में अधिकारी, पूर्व एनएफएल खिलाड़ी,नेताओंके साथ ही भारतीय मूल की एक कक्षा 10 की छात्रा भी शामिल हैं। विजेताओं को ये अवार्ड 25 से 27 जनवरी के बीच नेशनल मेंटरिंग समिट के दौरान दिए गए। मेंटर की साल में एक बार होने वाली इस बैठक में 2000 से अधिक विशेषज्ञ, चिकित्सक, अधिवक्ता और सामाजिक कार्य में अग्रणी रहने वाले लोग शामिल हुए। इस साल के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए वाशिंगटन डी.सी. के विलियम पिट्स के नाम का एलान किया गया है। वे फैमिली एंगेजमेंट कंसल्टेंट हैं। वहीं, कॉरपोरेट यूथ लीडरशिप अवार्ड के लिए भारतीय मूल की हाई स्कूल की छात्रा प्रितिका खर्कवाल के नाम की घोषणा हुई है। वे लेबनॉन के ट्रेल हाई स्कूल की छात्रा हैं। यह पूरे देश के लिए गर्व की अनुभूति है। इस श्रेणी में ये सम्मान पाने वाली वो सबसे कम उम्र की विजेता बन गईं हैं। प्रीतिका भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष खर्कवाल की बेटी हैं। वे स्टेप अप नामक एक गैर-लाभकारी संगठन से जुड़ी हुई हैं, जो लड़कियों के लिए काम करता है। प्रभावी सामाजिक परोपकार पुरस्कारों की श्रेणी में ऐनी एम. नाकी को सम्मानित किया गया है। वे इक्विट्रांस मिडस्ट्रीम कॉर्पोरेशन की उपाध्यक्ष और मुख्य मानव संसाधन अधिकारी हैं। इसके साथ ही वे इक्विट्रान्स मिडस्ट्रीम फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं। साथ ही पब्लिक एलिवेशन अवार्ड के लिए मार्केस कॉलस्टन के नाम की घोषणा की गई है। मार्केस कॉलस्टन सुपर बाउल के चैंपियन हैं। वे न्यू ऑरलियन्स सेंट्स हॉल ऑफ फ़ेम और पेंसिल्वेनिया और लुइसियाना स्पोर्ट्स हॉल ऑफ फेममें शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 22:43 IST
MENTOR: मेंटर ने किया 2023 के वार्षिक उत्कृष्टता सम्मान का एलान, भारतीय मूल की रितिका ने बढ़ाया मान #World #International #MentorAnnounces2023AnnualExcellenceAwards #Mentor #AnnualExcellenceAwards2023 #SubahSamachar