Una News: ट्रिपल आईटी ऊना में मेराकी 2025 टेक फेस्ट का आगाज

ऊना। ट्रिपल आईटी ऊना में तीन दिवसीय राष्ट्रीय टेक फेस्ट मेराकी 2025 का शुभारंभ हुआ। इस तीन दिवसीय महोत्सव में हैकथॉन, रोबोटिक्स प्रतियोगिता, एआई चैलेंज, साइबर सुरक्षा प्रतियोगिता जैसी कई तकनीकी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस महोत्सव में देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी, आईआईआईटी, एमडीयू, पीएसजी आईटी कोयंबटूर और अन्य विश्वविद्यालयों के 800 से अधिक छात्रों ने भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही स्थानीय स्कूलों में पीएम श्री केवी सलोह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना और सरकारी बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना के छात्र भी इसमें भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और साइबर सुरक्षा जैसी नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर क्रांतिकारी परियोजनाएं प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल सशक्तिकरण और तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देना था। उद्घाटन समारोह में एसएलआईईटी पंजाब के निदेशक प्रो. मणिकांत पासवान और आईआईएसईआर मोहाली के निदेशक प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी सम्मानित अतिथि रहे। इस दौरान आईआईआईटी ग्वालियर में आयोजित इंटर-आईआईआईटी खेल टूर्नामेंट के विजेताओं को सम्मानित किया गया। ट्रिपल आईटी ऊना में कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि। -संवाद ट्रिपल आईटी ऊना में कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि। -संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: ट्रिपल आईटी ऊना में मेराकी 2025 टेक फेस्ट का आगाज #UnaNews #UnaTodayNews #UnaHindiNews # #SubahSamachar