UP: बेरहम पुलिस...अवैध हिरासत में इस कदर की पिटाई, तोड़ डाली हड्डी; फिर इलाज के लिए दिए पांच हजार रुपये
आगरा में पीड़ित ने अवैध रूप से हिरासत में रखने, मारपीट कर पैर की हड्डी तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसीपी ताज सुरक्षा व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए अदालत में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया। इस पर सीजेएम ने पुलिस उपायुक्त नगर (डीसीपी) से 28 अगस्त को आख्या तलब की है। ताजगंज थाना क्षेत्र के करभना निवासी कालीचरन ने एसीपी ताज सुरक्षा, थानाध्यक्ष ताजगंज, चौकी इंचार्ज तोरा, चौकी इंचार्ज एकता चौकी व अन्य के खिलाफ प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। आरोप लगाया कि 24 अप्रैल 2025 की शाम को विपक्षी उसके भाई रामवीर बिना कारण घर से उठाकर ले आए। बेरहमी से मारपीट कर उसके पैर की हड्डी तोड़ दी। उन्होंने इलाज के लिए भाई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तब एसीपी ताज सुरक्षा ने अपनी गलती मानते हुए इलाज के लिए 5000 रुपये दिए थे। किसी से शिकायत न करने का आग्रह किया था। 24 अप्रैल की रात 11:30 बजे गांव खामनी मथुरा से उनके भतीजे कृष्णा और राजवीर फौजी को पकड़कर एकता चौकी पर ले जाकर यातना दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 09:49 IST
UP: बेरहम पुलिस...अवैध हिरासत में इस कदर की पिटाई, तोड़ डाली हड्डी; फिर इलाज के लिए दिए पांच हजार रुपये #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar