Weather: बरेली में कोहरा और सर्दी का सितम जारी, 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा न्यूनतम तापमान

बरेली में बर्फीली हवा से ठिठुरन बढ़ गई है। बृहस्पतिवार को दिन का पारा छह डिग्री लुढ़ककर प्रदेश में सबसे कम 10.5 डिग्री दर्ज हुआ जो इस सीजन का रिकॉर्ड है। रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई। प्रदेश में तीसरी सबसे सर्द रात बरेली में रही। शुक्रवार को सुबह घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता बेहद कम रही है। बृहस्पतिवार की सुबह कड़ाके की ठंड के साथ हुई। धूप निकलने की आस लगाए लोग सर्द हवा से ठिठुरते रहे। दिनभर घरों और प्रतिष्ठानों में लोग हीटर के भरोसे रहे। राहगीर अलाव और अंगीठी के सामने बैठकर ठंड से निजात पाने का प्रयास करते दिखे। दिन के तापमान में भारी गिरावट हुई। जो सामान्य तापमान 21.1 डिग्री से 11 डिग्री सेल्सियस कम रहा। ढलती शाम के साथ सर्द मौसम कंपकंपाने लगा। ग्राहकों की आवक कम होने से बाजार भी रात आठ बजे से बंद होने लगे। सड़कों पर सन्नाटा सा रहा। रात का पारा सामान्य तापमान 6.9 डिग्री से तीन डिग्री कम 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने और बर्फीली हवा शहर में प्रवेश करने से ठंड बढ़ी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather: बरेली में कोहरा और सर्दी का सितम जारी, 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा न्यूनतम तापमान #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #BareillyWeather #Weather #Fog #SubahSamachar