J K Weather: घाटी में शून्य से नीचे पहुंचा पारा, 26 से 31 दिसंबर सर्दी से राहत के आसार नहीं

कश्मीर घाटी में जिस तरह चिल्ले कलां के दिन बीत रहे हैं, कंपकंपी और बढ़ती जा रही है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि वीरवार रात शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे था। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग और पहलगाम में माइनस 6.4 डिग्री सेल्सियस से नीचे पारा दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 26 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में शुष्क सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अधिकारियों के कहा कि सीमांत कुपवाड़ा जिले में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है, जबकि काजीगुंड में शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस है। कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.9 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। 26 से 30 दिसंबर के बीच आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हो सकता है। कश्मीर में चिल्ले कलां जारी है और 40 दिन तक कठोर सर्दी रहेगी। इस दौरान जल निकायों के साथ-साथ पानी की आपूर्ति भी जम जाती है। घाटी के कई हिस्सों में इस अवधि के दौरान हिमपात की संभावना सबसे अधिक और अधिकतम होती है। अधिकांश क्षेत्रों, विशेष रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात होता है। चिल्ले-कलां 21 दिसंबर से शुरू हुआ है और 30 जनवरी को समाप्त होगा। इसके बाद भी शीतलहर 20 दिन तक चिल्ले खुर्द (छोटी ठंड) रहती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




J K Weather: घाटी में शून्य से नीचे पहुंचा पारा, 26 से 31 दिसंबर सर्दी से राहत के आसार नहीं #CityStates #JammuAndKashmir #Jammu #JammuWeatherToday #JammuTemperatureToday #JammuAndKashmirWeatherToday #SubahSamachar