Meerut News: प्रायोजित पदकों में मेरठ के मेधावी आगे

- सीसीएसयू में 22 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में दिए जाएंगे 64 प्रायोजित पदक- समारोह में 2025 के लिए 245 और 224 के लिए दो सहित कुल 247 पदक दिए जाएंगेसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 22 सितंबर को होने वाले 37वें दीक्षांत समारोह में इस वर्ष दिए जाने वाले 64 प्रायोजित पदकों में मेरठ जिला आगे है। मेरठ को अकेले 13 प्रायोजित पदक मिलेंगे। गाजियाबाद को छह, हापुड़-ग्रेटर नोएडा को एक-एक और बुलंदशहर के कॉलेजों को तीन स्वर्ण पदक मिलेंगे। ऐसे में कुल 64 पदकों में से 24 विभिन्न जिलों के हिस्से आए हैं जो 37.5 फीसदी हैं। मेरठ में एनएएस कॉलेज को तीन, मेरठ कॉलेज को दो जबकि डीएन, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, आईएन, सेंट जोजफ कॉलेज और माछरा कॉलेज के छात्रों को इन प्रायोजित पदक में से एक-एक पदक मिल रहा है। समारोह में 2025 के लिए 245 और 2024 के लिए दो सहित कुल 247 पदक दिए जाएंगे। पदक पाने वालों में बेटियां आगेसीसीएसयू के दीक्षांत समारोह में हर साल की भांति इस वर्ष भी बेटियों का दबदबा है। दीक्षांत समारोह में इस वर्ष 1,19,907 छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित की जाएंगी। इसमें छात्रों की संख्या 52759 और छात्राओं की संख्या 67148 है। प्रतिशत के मामले में देखें तो छात्र 43.99 प्रतिशत और छात्राएं 56.01 प्रतिशत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: प्रायोजित पदकों में मेरठ के मेधावी आगे #MeritoriousStudentsFromMeerutAreAheadInSponsoredMedals. #SubahSamachar