Kullu News: हरिपुर कॉलेज में मेधावी विद्यार्थियों को मिला सम्मान
हरिपुर (कुल्लू)। जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में 18वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह के पहले सत्र में प्रो. शमशेर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और द्वीप प्रज्वलन कर समारोह की औपचारिक शुरुआत की। दूसरे सत्र में उपायुक्त कुल्लू, तोरूल एस रवीश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।प्राचार्य डॉ. शेफाली ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उपायुक्त रवीश ने अकादमिक और गैर-अकादमिक गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इसके अलावा पीटीए अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने खेल, एनएसएस, रोवर रेंजर इकाई, और विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया।वार्षिक समारोह में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, हिंदी व पहाड़ी गीतों, पारंपरिक वेशभूषा शो (कुल्लवी), और कुल्लवी नाटी जैसी अद्भुत प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। मुख्य अतिथि उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सही दिशा की ओर अग्रसर होने के लिए अपने भीतर मूल्यों का विकास करना चाहिए, रचनात्मकता को बढ़ावा देना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. रोमेश चंद्र, शिक्षक एवं गैर शिक्षक भी उपस्थित रहे।उपायुक्त ने इन्हें किया सम्मानितशैक्षणिक में दीपू, वंशिका, दीया, रिया, कोशाली, वृंदा, गीता, नेहा, मधू, हीमा, मनीषा, भावना, उर्मिला, हर्ष, सौरव, अभिषेक, पूजा, संजना, अंविका, अंकित सोम नारायण, कुणाल, खुशबू, बॉबी, लोकेश, हेमलता आदि को सम्मान मिला। वहीं, खेल में नवीन, सक्षम, अंबिका, कैलाश, तेजिंन, अनिता, कूंगा, गायत्री, अंकुश, रोहन, रेणुका, सुषमा, अनिश, मोहित, आशीष, सूरज, पीयुश, राहुल, आर्यन, पूजा, अनामिका, निशा, राज कमल, राजीव, नवीन, हितेंद्र, आरती, अंशुल, रोनित तथा गैर-शैक्षणिक में तनीषा, ज्योति, स्नेहा, कामिनी, सानवी, कपिल देव, शिवानी, नितिन, मोदित, आदित्य, नीलाक्षी, उदय, अमीषा आदि को बेहतर प्रदर्शन पर सम्मान मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 19:34 IST
Kullu News: हरिपुर कॉलेज में मेधावी विद्यार्थियों को मिला सम्मान #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar