Una News: गिंडपुर मलौन स्कूल में मेधावियों को का सम्मान
संवाद न्यूज एजेंसी भरवाईं (ऊना)। सीनियर सेकेंडरी स्कूल गिंडपुर मलौन में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इसमें रंगारंग कार्यक्रम से विद्यार्थियों ने समां बांधा। विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, समूह गान, पंजाबी भंगड़ा, देशभक्ति के गीत से मन मोह लिया। प्रधानाचार्य दिनेश कौंडल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कक्षा छठी से मेधांश, सेजल, सुनाक्षी, सातवीं से कनिका धीमान, दक्षेश राणा, आरुषि, आठवीं से पारविक पराशर, नंदिनी, वंशिका शर्मा, कक्षा नौवीं से कृतिका, हर्ष राणा, पीयूष, दसवीं से सेेजल, मनंत, पायल, 11वीं से श्रेया भारद्वाज, प्रीति, पलक और रितिका, बाहरवीं से सुहानी ठाकुर, नेहा और वंश शर्मा को सम्मानित किया गया।मुख्यातिथि ने कहा कि माता-पिता का दायित्व बच्चों को अच्छे संस्कार देना है। बच्चों को मोबाइल से उचित दूरी बनानी चाहिए। मोबाइल आज की जरूरत है इसलिए इसका उपयोग सही कार्य के लिए करना चाहिए। बच्चे कल का भविष्य हैं और अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। इस मौके पर गिंडपुर निवासी इंद्रजीत, भानु प्रताप सिंह, ओंकार सिंह ने स्कूल में एक कमरा बनाने की घोषणा की। विधायक ने भी स्कूल में एक कमरा बनाने की घोषणा की। साथ ही गिंडपुर मलौन वॉटर सप्लाई स्कीम को अपग्रेड करने का भी आश्वासन दिया। समारोह में ग्राम पंचायत प्रधान मीनाक्षी, उपप्रधान हरदेव, रिटायर्ड अध्यापक केवल कुमार, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, देशराज, विक्रम सिंह, कुलतार सिंह, संयोगिता रानी, रोहित शर्मा, सतीश कुमार, सुरजीत सिंह, सुनील ठाकुर, प्रवीण, शशीपाल, वंदना शर्मा, हरीश वर्मा मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 00:22 IST
Una News: गिंडपुर मलौन स्कूल में मेधावियों को का सम्मान #UnaNews #SubahSamachar