Una News: बंगाणा स्कूल के मेधावी सम्मानित
सरकारी स्कूलों में सुविधाएं मुहैया करवाने पर काम कर रही सरकार : विवेक शर्मासंवाद न्यूज एजेंसीबंगाणा (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा में शनिवार को वार्षिक समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विवेक शर्मा ने शिरकत की। स्कूल पहुंचने पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उनका भव्य स्वागत किया। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा को बेहतर और सार्थक बनाने में स्कूल स्टाफ के साथ-साथ अभिभावकों की भी उतनी ही भूमिका है। उन्होंने अभिभावकों को संदेश दिया कि वे बच्चों पर अपनी इच्छाएं न थोपें, बल्कि उनकी रुचि और क्षमताओं को पहचानकर उन्हें उसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। कहा कि बच्चे जिस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उन्हें उसी लाइन में आगे बढ़ने दें। उन्हें पढ़ाई हो या खेल हर क्षेत्र में अपनी राय रखने का अधिकार दें और उनकी सोच को सम्मान दें। इसी दृष्टि से राज्य सरकार ने पहली कक्षा से प्री-नर्सरी तक की शिक्षा उपलब्ध करवाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है, ताकि शुरुआती स्तर से ही बच्चों को मजबूत आधार मिल सके। बताया कि प्रदेश के कुछ सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न शुरू किया जा रहा है, ताकि हिमाचल के बच्चे बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा में और सक्षम हो सकें। इस मौके पर एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, कमेटी अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, देसराज मोदगिल, जोगेंद्र देव आर्य, मदन लाल शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 16:55 IST
Una News: बंगाणा स्कूल के मेधावी सम्मानित #MeritoriousStudentsOfBanganaSchoolHonored #SubahSamachar
