Chamba News: चंबा के मेधावी बच्चों को मिलेगा नीट और जेईई परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करने का मौका

चंबा। जिला चंबा के मेधावियों को नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क करने का अवसर मिलेगा। सरकार की ओर से मेधावियों के लिए स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना के तहत यह सुविधा मिलेगी। इस परीक्षा में बैठने के लिए वहीं मेधावी पात्र होंगे, जिनके दसवीं कक्षा में 68 प्रतिशत अंक और 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय रखा हो। मेधावियों के चयन के लिए एक ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए समग्र शिक्षा की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा 28 अक्तूबर को होगी। इसमें जिला चंबा के तहत खंड स्तर पर 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके जरिए जिला भर के 539 मेधावी इस ऑफलाइन परीक्षा में भाग लेंगे। यह परीक्षा सुबह दस बजे शुरू होगी और दोपहर एक बजे तक चलेगी। परीक्षा में चयनित प्रतिभाशाली बच्चों को अवंति फैलोज संस्था के माध्यम से निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। गौरतलब है कि सरकार की ओर से मेधावियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाने की योजना है ताकि मेधावियों को इसके लिए महंगी कोचिंग न लेनी पड़े। सरकार की आरे से इसके लिए स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना कार्यान्वित की जा रही है। इसके तहत विद्यार्थियों को यह सुविधा मिलेगी।समग्र शिक्षा के जिला परियोजना अधिकारी एवं क्वालिटी एजुकेशन उपनिदेशक भाग सिंह ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खंड स्तर पर 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें करीब 539 मेधावी परीक्षा देंगे। चयनित मेधावियों को निशुल्क कोचिंग का प्रावधान रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 25, 2025, 23:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: चंबा के मेधावी बच्चों को मिलेगा नीट और जेईई परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करने का मौका #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar