Una News: मंदली और सनाहल स्कूल में नवाजे मेधावी
थानाकलां/बंगाणा (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंदली और सनाहल में बुधवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हुए। स्थानीय विधायक विवेक शर्मा ने दोनों ही विद्यालयों में मुख्यातिथि के रूप में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन समितियों की ओर से विधायक विवेक शर्मा को मंच पर सम्मानित किया गया।समारोह के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य, लोकगीत, देशभक्ति प्रस्तुतियों और आधुनिक नृत्यों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विधायक विवेक शर्मा ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मुख्यातिथि विवेक शर्मा ने शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक विवेक शर्मा ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि मंदली और सनाहल दोनों स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 11-11 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रोत्साहन राशि भविष्य में बच्चों की कला और सांस्कृतिक गतिविधियों को और अधिक समृद्ध करने में सहायक होगी।इस मौके पर दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और अध्यापकों ने विद्यालयों की विभिन्न मांगों को विधायक के समक्ष रखा। इन मांगों में मुख्य रूप से आधारभूत ढांचे के सुधार, खेल सामग्री, अतिरिक्त कक्षाओं और अन्य सुविधाओं की मांगें शामिल रहीं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:20 IST
Una News: मंदली और सनाहल स्कूल में नवाजे मेधावी #UnaNews #TodayUnaNews #UnaHindiNEws # #SubahSamachar
