राधा-कृष्ण और राष्ट्रनायकों की झलकियों से किया मंत्रमुग्ध

सरधना। स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एसजी वर्ल्ड स्कूल में उत्सव की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं भगवान श्रीकृष्ण की आरती से हुई। विद्यार्थियों ने भजन-कीर्तन, कृष्ण लीला नाट्य मंचन, मटकी फोड़, नन्हे गोपाल एवं राधा वेशभूषा प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्य डाॅ. रुचि गुप्ता ने बच्चों को श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में सूर्य ने प्रथम, उरुज ने द्वितीय और कनिष्का गुप्ता ने तृतीय स्थान पाया। केके मोंटेसरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चे श्रीकृष्ण, राधा, सैनिक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि की वेशभूषा में सजकर आए। स्कूल मैनेजर सुशील कुमार, सचिव संजीव कुमार एवं प्रधानाचार्य डॉ. उत्तम सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यूकेजी के छात्र राजदीप एवं अरहम ने हिंदी एवं अंग्रेजी में भाषण देकर सभी को प्रभावित किया। संचालन कामना चौधरी ने किया। सांस्कृतिक और राजनीतिक एकता पर बल दियासरधना। सेवा भारती मेरठ प्रांत द्वारा ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम में वक्ताओं ने अखंड भारत की पुनः स्थापना के संकल्प को दोहराते हुए सांस्कृतिक और राजनीतिक एकता पर बल दिया। प्रधानाचार्य सौरभ जैन, जितेंद्र विश्वकर्मा, पारुल सिरोही ने विचार रखे। इस दौरान कल्लू सिंह, विनोद ठाकुर, योगेंद्र विश्नोई, सुनील कुमार उपस्थित रहे।नृत्य-नाटिकाओं ने सभी का मन मोहासरूरपुर। भूनी स्थित कदम पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक संजीव चौधरी, चेयरमेन ओमकार चौधरी एवं प्रधानाचार्य डॉ. पारुल चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बाल गोपाल की लीलाओं पर आधारित नृत्य-नाटिकाओं ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के चेयरमैन ने सभी प्रस्तुति की सरहाना की। प्रधानाचार्य कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें सत्य, धर्म और प्रेम का संदेश देता है। उप प्रधानाचार्य नवजोत सिद्धू, विक्रम सिंह, नीरू राणा, गुंजन, स्वीटी, अंतिम, शहरीन, रुचि, गीता, बीना, लवी, गौरव कुमार, विवेक, पिंटू कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




राधा-कृष्ण और राष्ट्रनायकों की झलकियों से किया मंत्रमुग्ध #MesmerizedByGlimpsesOfRadha-KrishnaAndNationalHeroes #SubahSamachar