जंक फूड से बचने का दिया संदेश
मेरठ। आरजीपीजी कॉलेज के गृहविज्ञान विभाग में मंगलवार को जंक फूड को है भगाना, पोषण को है अपनाना विषय पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। नाटक का आयोजन कॉलेज के डॉ. केजी मित्तल मेमोरियल लाइब्रेरी और निर्भया आर्केड, वीके रोड के सामने किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने संतुलित आहार अपनाने, जंक फूड से बचने और मोटे अनाज और पोषणयुक्त भोजन को जीवन में शामिल करने का संदेश दिया। आयोजन समिति में डॉ. ममता कुमारी, दीपा, विदुषी, अंशिका, शिवानी और नीलू मलिक आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 18:51 IST
Read More:
Message given to avoid junk food
जंक फूड से बचने का दिया संदेश #MessageGivenToAvoidJunkFood #SubahSamachar