गोशाला में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सरधना। गांव फरीदपुर स्थित गोशाला में रविवार को विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। इसमें समाजसेवियों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के तहत दर्जनों छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए। पौधरोपण के साथ-साथ गोसेवा भी की गई, जिससे लोगों को सेवा, करुणा और पुण्य का भाव जागृत हुआ। आयोजन के दौरान उपस्थित समाजसेवियों ने कहा कि वृक्ष और गोमाता दोनों ही भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं। इनकी सेवा से समाज और प्रकृति दोनों का कल्याण होता है। सभी ने पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पौधे लगाना था, बल्कि ग्रामीणों को यह संदेश देना भी था कि पर्यावरण की रक्षा करना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि गोशाला परिसर को हराभरा और स्वच्छ बनाया जा सके। इस कार्यक्रम में ठाकुर लाखन सिंह, उदय प्रताप खेड़ा, गौतम नहाली, विक्की कालंदी और ठाकुर अभिनेष सहित कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:51 IST
गोशाला में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश #MessageOfEnvironmentalProtectionGivenByPlantingTreesInGaushala #SubahSamachar