Pauri News: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया मानवता का संदेश

जिला मुख्यालय पौड़ी में नवांकुर नाट्य संस्था के कलाकारों ने सफदर हाशमी के शहादत दिवस पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानवता का संदेश दिया। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जमकर सराहा।शनिवार को मुख्यालय में नवांकुर नाट्य संस्था के कलाकारों ने अहिंसा परमो धर्म: नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक में बनारस के एक सुदूवर्ती गांव में रह रहे एक ऐसे युवक हामिद की कहानी को मार्मिक रुप से पिरोया गया है, जिसका उसके सिवा दुनिया में कोई नहीं है। हामिद गांव में रहकर मंदिर हो या मस्जिद हो हर जगह साफ-सफाई का कार्य करता है। गांव में हर किसी के छोटे-मोटे कार्य भी उसी के जिम्मे होते हैं। लेकिन एक दिन परिस्थिति बदलती है, वह गांव से शहर चला जाता है। जहां हिंदू समाज उसका शुद्धीकरण कर उसे हिंदू बनाते हैं, मौलवी उसे मौमिन की औलाद बनाते हैं। लेकिन गांव का भोला भाला हामिद इन धर्म के बंधनों को तोड़कर सबको मानवता का गूढ़ संदेश देते हुए सिर्फ इंसान बनने का संकल्प लेता है। मुंशी प्रेमचंद्र की कहानी पर आधारित नाटक का नाट्य रुपांतरण व निर्देश यमुना राम ने किया। शंकर, दीपिका, सोनाली, प्राची, सुधांशु, गौरव ने नाटक में जीवंत अभिनय किया। रइस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशोक बौड़ाई, ोहित शाह, विनोद चुमोली, हिमांशु चौहान आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Humanity given



Pauri News: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया मानवता का संदेश # #HumanityGiven #SubahSamachar