Noida News: स्वच्छता पखवाड़े में प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश

नोएडा(संवाद)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने किया। रैली महाविद्यालय परिसर से आरंभ होकर सेक्टर 39 के साप्ताहिक बाजार से होती हुई पुन: कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। मार्ग में विद्यार्थियों ने जोरदार नारों प्लास्टिक हटाओ देश बचाओ, मन में रखों एक ही सपना स्वच्छ रखना है भारत अपना और प्लास्टिक को हटाना है देश को स्वर्ग बनाना है, से राहगीरों को प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों से दैनिक जीवन से प्लास्टिक को समाप्त करने का संकल्प लेने और पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ का सजीव प्रसारण देखा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ याचना त्यागी और डॉ दिलीप कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: स्वच्छता पखवाड़े में प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश #MessageOfPlasticFreeIndiaInSwachhtaPakhwada #SubahSamachar