मंदी के संकेत: मेटा और माइक्रोसॉफ्ट सिएटल में अपने कार्यालय कर रहे खाली, हजारों कर्मचारियों पर लटकी तलवार
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह चिंता जाहिर की गई थी कि कोरोना के बाद कुछ क्षेत्रों में मंदी आ सकती है। जिसमें एक क्षेत्र तकनीक का भी है, वहीं अब कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा और माइक्रोसॉफ्ट सिएटल और बेलेव्यू स्थित अपने अलग-अलग ऑफिस इमारतों से खाली कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने घोषणा की कि वह बेलेव्यू के डाउनटाउन सिएटल और स्प्रिंग डिस्ट्रिक्ट में आठवें एवेन्यू नॉर्थ में अपने कार्यालयों को लीज पर दे रही है। दूसरी ओर, माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी कहा कि वह जून 2024 में समाप्त होने पर बेलेव्यू में 26-मंजिला सिटी सेंटर प्लाजा में अपने पट्टे का नवीनीकरण नहीं करेगी। सिएटल और अन्य स्थानों में कार्यालय स्थान की मांग में कटौती हुई है। दोनों कंपनियों ने हाल के दिनों में रिमोट वर्क को अपनाया है। वहीं नवंबर में मेटा ने सिएटल के आसपास के इलाकों से 726 कर्मचारियों को निकाल दिया था। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि फैसले कंपनी के कार्यों को देखते हुए लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी वित्तीय रूप से विवेकपूर्ण होने की भी कोशिश कर रही है। वर्तमान में, मेटा के 29 भवनों में कार्यालय हैं और सिएटल में इसके लगभग 8,000 कर्मचारी हैं। माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय फर्म के रियल एस्टेट पोर्टफोलियो के चल रहे मूल्यांकन के चलते लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 23:45 IST
मंदी के संकेत: मेटा और माइक्रोसॉफ्ट सिएटल में अपने कार्यालय कर रहे खाली, हजारों कर्मचारियों पर लटकी तलवार #World #International #AmericaNews #UsNews #WorldNews #SubahSamachar