Meta: मार्क जकरबर्ग ने बंद किया फैक्ट चेक प्रोग्राम, लॉन्च किया कम्युनिटी नोट सिस्टम
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने मंगलवार को कंपनी की मॉडरेशन नीतियों और प्रक्रियाओं में बड़े बदलावों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बदलते राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य तथा फ्री स्पीच को बढ़ावा देने की मंशा से ये कदम उठाए जा रहे हैं। जकरबर्ग ने कहा कि मेटा अब अपने भरोसेमंद साझेदारों के साथ चल रहे फैक्ट-चेकिंग प्रोग्राम को समाप्त कर देगा और इसके स्थान पर "एक्स" (पूर्व में ट्विटर) के कम्युनिटी नोट्स जैसा एक कम्युनिटी-ड्रिवन सिस्टम लागू करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:20 IST
Meta: मार्क जकरबर्ग ने बंद किया फैक्ट चेक प्रोग्राम, लॉन्च किया कम्युनिटी नोट सिस्टम #SocialNetwork #National #Meta #Facebook #Instagram #TechNews #TechNewsInHindi #MarkZuckerberg #SubahSamachar