Meta Fined: फेसबुक-इंस्टाग्राम से कंटेंट को हटाने से इनकार करना पड़ा भारी, तुर्किये ने मेटा पर लगाया जुर्माना
तुर्किये में मेटा पर भारी जुर्माना लगाया गया है। मेटा ने खुद इसकी जानकारी दी है। मेटा ने बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कंटेंट को सीमित करने की तुर्किये सरकार की मांग का विरोध करने पर उस पर भारी जुर्माना लगाया गया है। बताया गया कि इस्तांबुल के मेयर की गिरफ्तारी के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन झेल रही राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की सरकार सोशल मीडिया पोस्ट पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है। इसे सरकार के खिलाफ उठ रही आवाजों को दबाने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। तुर्किये सरकार के विरोध का परिणाम कंपनी ने एक बयान में कहा, 'हमने तुर्किये सरकार की अपीलों को खारिज कर दिया है, जिसमें साफ तौर पर सार्वजनिक हित में कंटेंट को प्रतिबंधित करने के लिए कहा गया था। परिणामस्वरूप उन्होंने हम पर जुर्माना लगाया है।' हालांकि, सोशल मीडिया कंपनी ने जुर्माने की राशि का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने बस इतना कहा कि जुर्माने की राशि काफी है। कंपनी ने संबंधित कंटेंट के बारे में भी कोई और जानकारी साझा नहीं की। ऑनलाइन वक्तव्यों को प्रतिबंधित करने के सरकारी अनुरोध गंभीर मेटा ने कहा, 'ऑनलाइन सेवाओं को बंद करने की धमकियों के साथ-साथ ऑनलाइन वक्तव्यों को प्रतिबंधित करने के सरकारी अनुरोध गंभीर हैं। लोगों की खुद को जाहिर करने की क्षमता पर एक भयावह प्रभाव डालते हैं।' तुर्किये सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों पर शिकंजा कसने की कोशिशें तेज कीं 19 मार्च को विपक्षी प्रतिद्वंद्वी इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए तो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक को ब्लॉक कर दिया गया। बाद में पत्रकारों, मीडिया आउटलेट्स, नागरिक समाज संगठनों और छात्र समूहों से जुड़े 700 से ज्यादा व्यक्तिगत 'एक्स' अकाउंट ब्लॉक किए गए। एक्स ने कहा है कि वह इस पर आपत्ति जताएगा। विरोध प्रदर्शनों का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के लिए दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 07:55 IST
Meta Fined: फेसबुक-इंस्टाग्राम से कंटेंट को हटाने से इनकार करना पड़ा भारी, तुर्किये ने मेटा पर लगाया जुर्माना #World #National #MetaFined #MetaIsFinedByTurkey #RefusingToRestrictConten #Facebook #Instagram #SubahSamachar