Trump: अनजाने में माइक में कुछ ऐसा कह गए जुकरबर्ग, खूब हंसे ट्रंप; व्हाइट हाउस में डिनर के दौरान हुई गजब घटना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने 4 सितंबर की शाम व्हाइट हाउस में तकनीकी जगत के कुछ सबसे प्रभावशाली लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान कई ऐसे मजेदार पल आए, जो अभी भी चर्चा में बने हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस कार्यक्रम में एपल के सीईओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और बिल गेट्स, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन और मेटा के मार्क जकरबर्ग शामिल हुए। इस बैठक के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जब राष्ट्रपति ट्रंप समेत कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग खूब हंसे। अनजाने में जुकरबर्ग से हुई गलती बैठक का एक खास पल तब आया जब मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग से पत्रकारों ने ब्रिटेन में अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर चिंताओं के बारे में सवाल किया। इस पर मेटा प्रमुख ने कहा, 'माफ कीजिए, मैं तैयार नहीं था'। इसके बाद जुकरबर्ग चुप हो गए। हालांकि अनजाने में जुकरबर्ग की यह बात लाइव माइक्रोफोन में कैद हो गई। यह टिप्पणी सुनकर ट्रंप हंस पड़े और उन्होंने अपने बगल में बैठी प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को भी यह बात बताई। इतना ही नहीं ट्रंप ने जकरबर्ग को चिढ़ाते हुए कहा कि यह सवाल आपके राजनीतिक करियर की शुरुआत है। इस पर जकरबर्ग ने तुरंत जवाब दिया, 'नहीं, ऐसा नहीं है'। रूस और यूक्रेन की बातचीत रात्रिभोज में तकनीक और एआई के साथ ही अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर भी बात हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने खुलासा किया कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि मास्को के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध यूक्रेन में युद्ध को समाप्त कराने में कारगर साबित होंगे। ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच संघर्षविराम को लेकर कहा, 'यह ज़्यादा मुश्किल साबित हुआ, लेकिन हम इसे सुलझा लेंगे।' ये भी पढ़ें-Tariffs Row:'X' पर ट्रंप के करीबी नवारो ने मुंह की खाई; भारत विरोधी दावों के फैक्ट-चेक से भड़के; मस्क को घेरा सुंदर पिचाई से ट्रंप ने ली चुटकी इस बैठक की एक और खास बात यह रही कि ट्रंप ने गूगल प्रमुख सुंदर पिचाई को कंपनी के यूरोप में एंटीट्रस्ट मामले से संबंधित फैसले पर बधाई दी। ट्रंप ने कहा, 'कल आपका दिन बहुत अच्छा रहा'। जिससे वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इस पर पिचाई ने भी मुस्कुराते हुए कहा कि 'मुझे खुशी है कि यह खत्म हो गया। यह एक लंबी प्रक्रिया है।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 08:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Trump: अनजाने में माइक में कुछ ऐसा कह गए जुकरबर्ग, खूब हंसे ट्रंप; व्हाइट हाउस में डिनर के दौरान हुई गजब घटना #World #International #MarkZuckerberg #DonaldTrump #WhiteHouse #SubahSamachar