Top Technology 2023: टेक्नोलॉजी जो 2023 में हो सकती हैं गेम चेंजर, AI से 5G तक, जानें सबकुछ
आज की डिजिटल दुनिया में टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से विकसित हो रही है कि जो आज हॉट लगती है वह कुछ ही दिनों में पुरानी हो जाती है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2023) में भी हमें कई शानदार और क्रिएटिव प्रोडक्ट देखने मिल रहे हैं। लेकिन हम बात कर रहें हैं मेटावर्स, 5जी, AR-VR और एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जिनको लेकर नए कल की कल्पना की जाती है। यहां, हम उन टेक्नोलॉजी के बारे में समझने की कोशिश करेंगे, जो लोगों के जीवन को फिर से परिभाषित कर सकती हैं और 2023 में एक वास्तविक गेम चेंजर साबित हो सकती हैं। चलिए जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 17:51 IST
Top Technology 2023: टेक्नोलॉजी जो 2023 में हो सकती हैं गेम चेंजर, AI से 5G तक, जानें सबकुछ #TechDiary #National #TopTechnology2023 #SubahSamachar