Paratha Recipe: मेथी से लेकर पालक तक, हल्की सर्दी में तैयार करें 5 तरह के ये स्वादिष्ट पराठें
Recipe Of Five Types Of Paratha:सर्दियों का मौसम आते ही रसोई में पराठों की खुशबू हर घर में फैल जाती है। ठंड के मौसम में गरमा-गरम पराठा खाना न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि शरीर को ऊर्जा भी देता है। पराठा भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा है, जिसे अलग-अलग स्टफिंग और फ्लेवर में बनाया जाता है। खास बात ये है कि हर पराठे का स्वाद अनोखा होता है। दही, मक्खन या अचार के साथ पराठा खाने का मजा ही कुछ और है। इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं पांच तरह के स्वादिष्ट पराठों की रेसिपी, जिन्हें बनाना आसान है और सर्दियों के मौसम के लिए परफेक्ट भी। इन्हें आप ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर, किसी भी समय पर आनंद के साथ खा सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 09:44 IST
Paratha Recipe: मेथी से लेकर पालक तक, हल्की सर्दी में तैयार करें 5 तरह के ये स्वादिष्ट पराठें #Food #National #ParathaRecipe #SubahSamachar
