Agra Metro: कैंट से आगरा कॉलेज तक 24 महीने में चलने लगेगी मेट्रो, पहले पांच स्टेशनों को होगा निर्माण
आगरा मेट्रो ट्रेन के दूसरे कॉरिडोर में दो स्टेशनों पर पाइलिंग का कार्य शुरू हो गया है। 24 महीने में कैंट से आगरा कॉलेज तक मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण दो चरणों में होगा। सभी 14 स्टेशनों के लिए मिट्टी की जांच की जा रही है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। इसमें 14 स्टेशन हैं और दूरी करीब 15 किमी है। ये एलिवेटेड ट्रैक है, जिसमें 1446 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूरे कॉरिडोर का एक ही कंपनी निर्माण कर रही है। पहले चरण में आगरा कैंट, सदर बाजार, प्रतापपुरा, कलेक्ट्रेट और आगरा कॉलेज स्टेशन का निर्माण होगा। इसके लिए कैंट और सदर में पाइलिंग का कार्य शुरू हो गया है। अगले 24 महीने में मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। दूसरे चरण में हरीपर्वत से कालिंदी विहार तक नौ स्टेशन हैं। इसके निर्माण में 30 महीने लगेंगे। इसमें संजय प्लेस, एमजी रोड, सुल्तानगंज, कमला नगर, रामबाग, फाउंड्री नगर, कृषि मंडी और कालिंदी विहार स्टेशन हैं। इन स्टेशनों के लिए मिट्टी की जांच की जा रही है। ये पूरी होने पर खंभे, फुट ओवरब्रिज समेत अन्य को हटाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 10:18 IST
Agra Metro: कैंट से आगरा कॉलेज तक 24 महीने में चलने लगेगी मेट्रो, पहले पांच स्टेशनों को होगा निर्माण #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMetro #Metro #AgraCanttMetro #MetroStation #MetroNews #आगरामेट्रो #मेट्रो #आगराकैंटमेट्रो #मेट्रोस्टेशन #मेट्रोन्यूज #SubahSamachar