Mexico: मेक्सिको के ड्रग सरगना चापो का बेटा गुजमैन गिरफ्तार किया, 2019 में इसलिए रिहा किया था

मेक्सिको की जेल में बंद मादक पदार्थों के कारोबार के सरगना जोकिन एल चापोगुजमैन के बेटे ओविडियो गुजमैन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 2019 में भी उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बहुत जल्द रिहा कर दिया गया था। मेक्सिकों के अधिकारियों ने गुरुवार को ओविडियो की गिरफ्तारी की पुष्टि की। इससे पहले अक्तूबर 2019 में सुरक्षा बलों ने ओविडियो को देश के उत्तरी राज्य सिनालोआ में कुछ समय के लिए हिरासत में रखा था। हालांकि, उस वक्त उसे ड्रग गिरोह के हिंसक बदले की आशंका के चलते जल्दी रिहा कर दिया गया था। मेक्सिको में ड्रग गिरोहों के बीच हिंसक झड़प आम बात है। ऐसे में ओविडियो की जान को खतरा था, इसलिए उसे छोड़ दिया गया था। मेक्सिको के रक्षा मंत्री लुइस क्रेसेंसियो सैंडोवल के अनुसार सुरक्षा बलों ने सिनालोआ के ड्रग गिरोह के दूसरे नंबर के सदस्य ओविडियो को एक झड़प के बीच पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में सिनालोआ के मुख्य शहर कुलियाकान में रात भर चली कार्रवाई के बाद उसे दबोचे जाने की खबर है। इस संघर्ष में हेलिकॉप्टर से भी गोलियां दागी गईं। इस संघर्ष में तीन सुरक्षा कर्मी मारे गए। अल चापो मेक्सिको व दुनिया के सबसे कुख्यात ड्रग्स माफिया में शामिल है। अमेरिका की एक अदालत उसे आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है। 62 साल के अल चापो को अवैध हथियार रखने के लिए 30 साल की सजा सुनाई गई थी। उस पर 12.6 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। वह दुनिया के सबसे बड़े ड्रग्स गिरोह का प्रमुख है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 10:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mexico: मेक्सिको के ड्रग सरगना चापो का बेटा गुजमैन गिरफ्तार किया, 2019 में इसलिए रिहा किया था #World #International #Mexico #OvidioGuzmanArrested #DrugKingpinJoaquinElChapo #MexicanAuthorities #MexicanCapoOvidioGuzman #Sinaloa #MexicanDrugGang #SubahSamachar