Mexico: ड्रग सरगना के बेटे की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा, गोलीबारी में 10 सैन्यकर्मियों समेत 29 की मौत
मैक्सिको की जेल में बंदर ड्रग सरगना जोकिन एल चापो गुजमैन के बेटे ओविडियो गुजमैन की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क गई है। ड्रग माफियाओं और सैन्यकर्मियों के बीच हो रही गोलीबारी में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। रक्षा मंत्री लुइस क्रेंसेसियो सैंडोवल ने बताया, अब तक 10 सैन्यकर्मियों व 19 ड्रग गैंग के सदस्यों की मौत हो चुकी है। किसी नागरिक को नुकसान की खबर नहीं है। वाहनों में लगाई गई आग ड्रग सरगना की गिरफ्तारी के बाद पूरे शहर में अशांति फैल गई है। यहां ड्रग माफियाओं ने सड़कों पर अवरुद्ध कर दिया है और वाहनों में आग लगा दी है। इसके अलावा एक एयरपोर्ट को भी निशाना बनाए जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, प्लेन पर भी गोलीबारी की गई है, जिसके बाद से सुरक्षा बल उन्हें काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। गुरुवार को हुई थी गिरफ्तारी एल चापो के बेटे ओविडियो को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। रक्षा मंत्री ने बताया, गुजमैन को हेलीकॉप्टर से ले जाया गया था।मैक्सिकोके अधिकारियों ने गुरुवार को ओविडियो की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी। बता दें, अल चापो दुनिया के सबसे कुख्यात ड्रग्स माफिया में शामिल है। अमेरिका की एक अदालत उसे आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है। 62 साल के अल चापो को अवैध हथियार रखने के लिए 30 साल की सजा सुनाई गई थी। उस पर 12.6 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। वह दुनिया के सबसे बड़े ड्रग्स गिरोह का प्रमुख है। दूसरी बार हुई है गिरफ्तारी इससे पहले अक्तूबर 2019 में सुरक्षा बलों ने ओविडियो को देश के उत्तरी राज्य सिनालोआ में कुछ समय के लिए हिरासत में रखा था। हालांकि, उस वक्त उसे ड्रग गिरोह के हिंसक बदले की आशंका के चलते जल्दी रिहा कर दिया गया था। मेक्सिको में ड्रग गिरोहों के बीच हिंसक झड़प आम बात है। ऐसे में ओविडियो की जान को खतरा था, इसलिए उसे छोड़ दिया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 10:55 IST
Mexico: ड्रग सरगना के बेटे की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा, गोलीबारी में 10 सैन्यकर्मियों समेत 29 की मौत #World #International #Mexico #MexicoViolence #MexicoDrugCartel #MexicoDrugViolence #ElChapoSonArrested #ElChapo #ElChapoDrugLord #OvidioGuzmánLópez #OvidioGuzman #SubahSamachar