MG Hector 2023: नेक्स्ट-जेनरेशन एमजी हेक्टर हुई पेश, ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी के साथ मिले कई शानदार फीचर्स
MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने सोमवार को नेक्स्ट-जेनरेशन Hector (हेक्टर) को पेश किया। इसमें कई आकर्षक नई टेक्नोलॉजी, नए फीचर्स और ड्राइविंग कम्फर्ट का कंबीनेशन देने का वादा किया गया है। कंपनी के मुताबिक नेक्स्ट-जेनरेशन हेक्टर को ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए बनाया गया है। इसमें सुरक्षा का बेहतर स्तर और ड्राइविंग संबंधी सहूलियत दी गई है। नई एसयूवी अपनी ऑल-न्यू आकर्षक बोल्ड एक्सटीरियर और नए इंटीरियर्स, बेहतर सेफ्टी फीचर्स, खूबसूरत डिजाइन एलमेंट्स के साथ गाड़ी चलाने का शानदार एक्सपीरियंस देती है। नेक्स्ट-जेनरेशन हेक्टर को 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फीगरेशन में पेश किया जा रहा है, और यह समझदारी से डिजाइन किए गए सीटिंग ऑप्शंस, शानदार इंटीरियर्स और काफी स्पेस की पेशकश करती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 14:10 IST
MG Hector 2023: नेक्स्ट-जेनरेशन एमजी हेक्टर हुई पेश, ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी के साथ मिले कई शानदार फीचर्स #Automobiles #National #MgHector2023 #MgHector #MgMotorIndia #SubahSamachar