Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में दूसरे दिन भी एमजी ने पेश की नई कार, जानें क्या है खासियत
ब्रिटिश कार कंपनी एमजी की ओर से ऑटो एक्सपो में लगातार दूसरे दिन अपने वाहनों को भारतीय बाजार के लिए शोकेस किया गया। कंपनी की ओर से गुरुवार को एक व्हीकल MG Euniq 7 को पेश किया गया। एमजी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि यह एमपीवी हाइड्रोजन आधारित है। यह एमपीवी 3 मिनट में रिचार्ज हो सकती है। एमजी की नई एमपीवी एक बार की चार्जिंग में 600 किलोमीटर चल सकती है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि एमजी की ओर से पेश की गई MG Euniq 7 कार की क्या खासियत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 09:11 IST
Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में दूसरे दिन भी एमजी ने पेश की नई कार, जानें क्या है खासियत #Automobiles #National #Mg #MgEuniq7 #AutoExpo2023 #SubahSamachar