UP: एमजी रोड से हटेंगे बिजली के खंभे...दोपहिया वाहनों के लिए बनेगी एक और लेन, पुलिस ने तैयार किया प्लान
आगरा के एमजी रोड पर ऑटो-ई रिक्शा पर प्रतिबंध लगाए जाने से जाम की समस्या से निजात मिलने लगी है। जल्द ही एक और कवायद की जाएगी। सड़क पर अनावश्यक रूप से लगे बिजली के खंभों को हटाया जाएगा। फुटपाथ को हटाकर दोपहिया वाहनों के लिए एक और लेन बनाई जाएगी। इससे पीक ऑवर्स में दोपहिया और चार पहिया वाहन अलग-अलग निकल सकेंगे। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में नगर निगम, मेट्रो, टोरेंट सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें जाम की समस्या के निदान पर प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद एमजी रोड पर मेट्रो के कार्य को देखते हुए ऑटो और ई-रिक्शाा पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका असर शुक्रवार को देखने को मिला। हालांकि, रोक के बावजूद कुछ ऑटो और ई-रिक्शा निकलते नजर आए। इस पर पुलिस ने चालान भी किए। वहीं, एमजी रोड पर अनावश्यक रूप से लगे 20 से अधिक बिजली के खंभों को भी चिह्नित किया गया है। इनको हटाने के लिए टोरेंट से बातचीत की जा रही है। वहीं फुटपाथ को हटाकर सड़क बनाने के लिए मेट्रो के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि फुटपाथ पर सड़क बनने से दोपहिया वाहन चालकों के लिए अलग लेन बन जाएगी। जिस समय वाहनों का दबाव अधिक होगा, उस समय दोपहिया और चार पहिया वाहनों को अलग-अलग लेन से निकालने में समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इसके अलावा बिजली के खंभे यातायात संचालन में बाधा बनते हैं। इनको भी हटवाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 09:38 IST
UP: एमजी रोड से हटेंगे बिजली के खंभे...दोपहिया वाहनों के लिए बनेगी एक और लेन, पुलिस ने तैयार किया प्लान #CityStates #Agra #UttarPradesh #MgRoad #TrafficJam #Auto-e-rickshawBan #Two-wheelerLane #ElectricPolesRemoval #MetroConstruction #TrafficImprovement #आगरा #एमजीरोड #SubahSamachar